अहमदाबाद विमान हादसा: 248 शवों के DNA सैंपल लिए, 22 परिजनों को सौंपे गए

Ahmedabad plane crash: DNA samples of 248 bodies taken, 22 handed over to relatives

दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों की संख्या 275 तक पहुंच गई है। अब तक 248 शवों के DNA सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 22 की पहचान हो चुकी है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।

शवों के साथ डेथ सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं। 230 टीमें मृतकों के परिजनों से संपर्क में हैं और 192 एम्बुलेंस व अन्य वाहन स्टैंडबाय पर रखे गए हैं। विदेशी नागरिकों के 11 परिजन आज अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। शवों के लिए 170 ताबूत बनाने का ऑर्डर दिया गया है, जिनमें से 100 वडोदरा से मंगवाए जा चुके हैं।

DGCA के आदेश पर एयर इंडिया ने अपनी फ्लीट में शामिल 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की एक बार जांच करवाई है, जबकि 24 विमानों की चेकिंग अभी बाकी है। एयरपोर्ट का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें टेकऑफ के 49वें सेकंड में प्लेन क्रैश होते देखा गया। पायलट सुमित सभरवाल का अंतिम संदेश भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा “मेडे, थ्रस्ट नहीं मिल रहा… प्लेन उठ नहीं रहा… नहीं बचेंगे।”

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *