केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत; 2 साल का बच्चा भी शामिल, हेलीकाॅप्टर सेवा पर रोक

Helicopter crashes near Kedarnath, 7 dead; 2 year old child also included, helicopter service stopped

दिल्ली। केदारनाथ से गौरीकुंड जा रहा एक हेलिकॉप्टर रविवार सुबह करीब 5:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट सहित सभी 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का था और शुरुआती जांच में खराब मौसम को हादसे की वजह माना जा रहा है।

उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के अनुसार, मृतकों में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 2-2, जबकि उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान के 1-1 यात्री शामिल थे। हादसे के बाद गौरीकुंड से NDRF और SDRF की टीमें राहत-बचाव के लिए रवाना की गईं।

हादसे के बाद चार धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे, जिनमें तकनीकी जांच और मौसम की पूर्व जानकारी अनिवार्य होगी। 8 दिन पहले भी रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *