तमिलनाडु के चेन्नई में भीषण गर्मी के बीच तांबरम एयर फोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना का 92वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। सेलिब्रेशन के दौरान मंगलवार को एयर फोर्स का एक जवान बेहोश हो गया। अन्य जवान उसे स्ट्रेचर पर उठाकर इलाज के लिए ले गए।
इससे पहले 6 अक्टूबर को चेन्नई के मरीना बीच पर वायुसेना के एयर शो के दौरान भगदड़ में 5 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार को इनका अंतिम संस्कार हुआ। करीब 200 घायल लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस एयर शो को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए 15 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य था। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि इससे ज्यादा लोग पहुंचे, इसलिए व्यवस्थाएं बिगड़ गईं।
DMK सरकार विपक्ष के निशाने पर
अव्यवस्था को लेकर तमिलनाडु की DMK सरकार विपक्ष के निशाने पर है। सोमवार को मीडिया ने जब स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम से पूछा तो उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि क्या 15 लाख के लिए 15 लाख पुलिसकर्मी तैनात करते। सभी मौतें पानी की कमी और भीड़ के कारण हुईं।
AIADMK नेता कोवई सत्यन ने कहा, ‘अगर स्वास्थ्य मंत्री में थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। प्रशासन CM स्टालिन, उनके बेटे और परिवार की सेवा में लगा हुआ था। वे AC टेंट में बैठे हुए थे। सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।’
वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस से पहले हुआ एयर शो
8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस से पहले 6 अक्टूबर को चेन्नई में एयर शो हुआ था। इसे देखने के लिए मरीना बीच पर 15 लाख लोग जमा हुए। भारी भीड़ और गर्मी के चलते पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए। एयर शो का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।