रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को 11 सितंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। ईडी की टीम ने बुधवार को रायपुर की विशेष अदालत में सुनवाई के बाद कोर्ट में दोनों को जेल भेज दिया है। वहीं कोयला घोटाले में आरोपी मनीष उपाध्याय की पुलिस रिमांड 2 दिन और बढ़ा दी है। बुधवार को रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। अब 30 अगस्त को उसे फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इनपुट के संबंध में करेगी पूछताछ
विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में मनीष को पेश किया गया था। EOW के वकील ने कोर्ट को बताया कि कोल स्कैम के संबंध में ब्यूरो को इनपुट मिले हैं। जिसके संबंध में मनीष से पूछताछ करने की जरूरत है।