शराब के नशे में ऑफिस पहुंचे सहायक संचालक सस्पेंड, महिला शिक्षकों से अभद्रता का वीडियो वायरल

Assistant director suspended for reaching office in a drunken state, video of him misbehaving with female teachers goes viral

बिलासपुर। बिलासपुर में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक मुकेश कुमार मिश्रा को शराब के नशे में ऑफिस आने और महिला शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के बाद की गई है, जिसमें मिश्रा नशे में नजर आ रहे हैं और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

13 जून को शिक्षक साझा मंच का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर बिलासपुर के जेडी कार्यालय पहुंचा था। इसी दौरान मिश्रा नशे की हालत में दिखे और वहां मौजूद महिला शिक्षकों से गलत भाषा और बुरे लहजे में बात की। उन्होंने अन्य शिक्षक नेताओं से भी गाली-गलौज की।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। संयुक्त संचालक ने तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच में वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर मिश्रा को दोषी पाया गया।

सरकार ने की कार्रवाई

जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने मुकेश कुमार मिश्रा को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उन्हें रायपुर डीपीआई कार्यालय में अटैच किया गया है। यह मामला शिक्षा विभाग की छवि पर सवाल खड़े करता है और महिला कर्मचारियों की गरिमा से जुड़ा गंभीर मामला माना जा रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *