कोयंबटूर। कोलकाता के रेप-मर्डर केस के बाद तमिलनाडु के एक मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (CMCH) में बुधवार (14 अगस्त) रात की है। जानकारी गुरुवार (15 अगस्त) को सामने आई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात करीब 9 बजे ट्रेनी डॉक्टर (हाउस सर्जन) डीन के ऑफिस के पास खड़ी अपनी स्कूटी लेने गई थी। वहां 25 साल का एक युवक मौजूद था। उसने ट्रेनी डॉक्टर के सामने अपनी पैंट उतार दी और उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
ट्रेनी डॉक्टर ने उसे धक्का दिया और हॉस्पिटल कैंपस में अपने हॉस्टल की तरफ भागी। इस दौरान आरोपी भी वहां से भाग गया। इसके बाद दूसरे डॉक्टर ने तुरंत हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड्स को सूचना दी।
हॉस्पिटल के कैजुअल्टी वार्ड से पकड़ाया आरोपी
देर रात लगभग 1 बजे हॉस्पिटल के कैजुअल्टी वार्ड में आरोपी पकड़ा गया। उसे बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। युवक की पहचान 25 साल के मयंक गालर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का रहने वाला है। वह रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहा था। वहां से मेडिकल कॉलेज पहुंच गया।मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ए निर्मला ने मीडिया को बताया कि हमारे रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (RMO) स्थिति पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर थे। पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आगे की पूछताछ जारी है।