छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल में बुधवार को एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। पिछले कई महीनों से फरार चल रही युवती, रवीना टंडन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, रवीना टंडन भी ब्लैकमेलिंग में शामिल थी।
उल्लेखनीय है कि, इस मामले में बीते मंगलवार को ही एक और नई एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर के बाद पुलिस ने एक महिला समेत, टिफिन केंटीन संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले भी पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी प्रधान आरक्षक समेत 8 लोग पहले ही गिरफ्तार किया गया था जिसमे से 5 लोग जमानत पर बाहर आ चुके हैं।
कई बड़े चेहरे बेनकाब होना बाकी
बता दें कि इस घिनौने कृत्य में पुलिस विभाग के एक प्रधान आरक्षक के अलावा कुछ सफेदपोश लोगो कि संलिप्तता पर लगातार मीडिया के द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे। इसको लेकर इसके पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान उठ रहे थे, क्योंकि सैक्स स्केंडल मामले में प्रभावशील लोगों के भी लिप्त होने की खबर थी। बताया जा रहा है कि, जांच में आरोपी के बैंक खातों से द्वारा करोड़ों रुपए के लेनदेन के सबूत मिले हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पूछताछ में और भी कई पुलिस विभाग के ही बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कारवाई का दिलाया था भरोसा
बलोदा बाजार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मीडिया को भरोसा दिलाया था कि मामले में जांच की जा रही है और इसमें जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।