बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद का ऐलान किया है। समाज के सदस्यों का कहना है कि बस्तर में अनाधिकृत रूप से घुसपैठिए घुस रहे हैं। इसकी जानकारी न तो प्रशासन को दी जा रही है और न ही पुलिस को। बिना किसी जानकारी के लोग किराए में मकान भी दे रहे हैं। उनकी पहचान भी नहीं है।
सर्व आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि बांग्लादेश के मौजूदा हालात के कारण वहां से कुछ घुसपैठिए बस्तर के अलग-अलग इलाकों में रहने लगे हैं। बस्तर पांचवीं अनुसूची का क्षेत्र है।संभागभर के अलग-अलग जिलों के शहरों, कस्बों और गांवों में भी घुसपैठिए घुस आए हैं।
घुसपैठियों को बाहर भगाने की मांग
बस्तर में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द यहां से वापस भेजा जाए। इसी मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया है। सर्व आदिवासी समाज के बस्तर बंद का असर देखने को मिल रहा है। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर की व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद हैं। हालांकि, मेडिकल जैसी इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं। यात्री बसें चल रही हैं।