बच्चियों से छेड़छाड़ पर 2 टीचर सस्पेंड, संकुल समन्वयक को शो-कॉज नोटिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले टीचर रामनारायण दुबे और हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। बताया रहा है कि शिकायत पर भी हेड मास्टर कार्रवाई नहीं कर रहा था, इसलिए उसे भी निलंबित किया गया है। मामला लमेर विकासखंड तखतपुर का है।

बता दें कि पीड़ित छात्राओं ने कलेक्टर अवनीश शरण से शिकायत की थी कि विद्यालय में शिक्षक राम नारायण दुबे उनसे छेड़छाड़ करते हैं। कलेक्टर शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर तखतपुर एसडीएम से इसकी जांच कराई। जांच में पाया गया कि शिक्षक रामनारायण दुबे ने घटना को अंजाम दिया है।

दो महीने पहले हे़ड मास्टर को बताया गया था

स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने की जानकारी 2 महीने पहले प्रधान पाठक जयसिंह को भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं किया। दोनों के गंभीर कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

संकुल समन्वयक को शो-कॉज नोटिस

दोनों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर नियत किया गया है। इसी प्रकार संकुल समन्वयक प्रदीप कुमार माथुर के द्वारा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दिए जाने के फल स्वरुप उसे भी शो-कॉज नोटिस दिया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *