बस्तर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स चुनाव: बोथरा-लुंकड़ के बीच सीधा मुकाबला

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होगा। इस पद के लिए व्यापारी एकता पैनल के विमल बोथरा और निर्दलीय उम्मीदवार अशोक लुंकड़ के बीच सीधा मुकाबला होगा। इस चुनाव में 6 जिलों के 2117 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जीत-हार की घोषणा आज शाम ही की जाएगी।

इधर, अध्यक्ष पद के लिए श्याम सोमानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कमल सेठी, बाहरी क्षेत्र से मो. इरशाद, सुरेंद्र चांडक, महामंत्री पद के लिए नवरतन जटोला, कोषाध्यक्ष के लिए श्रीधर मद्दी और मंत्री पद के लिए गजेंद्र चांडक, दीपक भानुशाली, राजकिशोर राठी और जवरीलाल चौरड़िया निर्विरोध चुने गए हैं। ये सभी एकता पैनल के हैं।

चेंबर भवन में होगा मतदान

आज 10 बजे से जगदलपुर में स्थित चेंबर भवन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू होगा। मतदान के बाद मतगणना शुरू होगी। जिसके बाद जीते हुए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। वहीं अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों की ऑफिशियल घोषणा भी आज वोटिंग के बाद की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *