नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट के पास प्लॉट दिलाने के नाम पर एक महिला से 21 लाख 35 हजार रुपये की ठगी हुई है। महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी गाजियाबाद के इंदिरापुरम का रहने वाला है और उसका नाम शैलेंद्र कुमार चौहान बताया जा रहा है।
सेंट्रल जोन के एडीसीपी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि हरियाणा जिले के हिसार की रहने वाली एक महिला ने फरवरी, 2024 को नोएडा सेक्टर 63 में एक मामला दर्ज कराई थी, जिसमें महिला ने बताया था कि वह जेवर के पास एक प्लॉट लेने के लिए एक व्यक्ति के संपर्क में आई थी। वह सेक्टर 63 में स्थित विनस इंफ्रा एंड ग्रीन पावर के मालिक शैलेंद्र कुमार चौहान से मिली थी।
प्लॉट के नाम पर महिला से धोखाधड़ी
आरोपी ने महिला को किसान कोटा वाला प्लॉट दिखाया। यह प्लॉट जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर 18 में दिखाया था। इसके साथ ही ठग ने एक बैनामा भी महिला के नाम करवा दिया। साथ ही प्लॉट के नाम पर 16 लाख 35 हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद जब महिला ने प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने की बात कही तो आरोपी ने फिर से अपने खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर करवाए, लेकिन रजिस्ट्री से इंकार कर दिया। इसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।