महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट से बिग बॉस सीजन 7 फेम एक्टर एजाज खान ने चुनाव लड़ा था। उनकी यहां जमानत जब्त हो गई है। आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एजाज को NOTA से भी कम वोट मिले हैं। एक्टर को 155 वोट मिले, जबकि 1298 लोगों ने NOTA का बटन दबाया।
इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज की हार पर तरह-तरह के मीम वायरल हैं। लोगों का कहना है कि इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोवर्स के बावजूद एजाज की सोशल मीडिया लोकप्रियता वोटों में तब्दील नहीं हो पाई। एजाज के फेसबुक पर 41 फॉलोअर्स हैं। वर्सोवा सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता हारुन खान ने जीत हासिल की। उन्हें 65396 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी की डॉ. भारती लावेकर रहीं, उन्हें 63796 वोट मिले। वहीं, एजाज खान 11वें नंबर पर रहे।
लोकसभा चुनाव में मिले थे 1041 वोट
एजाज खान ने विधानसभा चुनाव से इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी। उन्होंने मुंबई उत्तर मध्य सीट से चुनाव लड़ा था। चुनाव में उन्हें केवल 1041 वोट मिले थे। यहां से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने चुनाव जीता था।