कोलकाता रेप-मर्डर केस: भाजपा का बंगाल बंद आज, पुलिस ने भाजपाइयों को हिरासत में लिया

कोलकाता। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर भाजपा ने आज सुबह 6 से शाम 6 बजे तक, 12 घंटे का बंद बुलाया है। भाजपा 27 अगस्त को नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले छात्र प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने का विरोध कर रही है। पार्टी ने इसे ‘बांग्ला बंद’ नाम दिया है।

भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं। TMC भाजपा के बंद का विरोध कर रही है। नादिया और मंगलबाड़ी चौरंगी में भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। भाजपा ने TMC पर उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर हमला करने का आरोप लगाया।

कोलकाता, अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना सहित कई शहरों ​​​​​​में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया की अगुआई में नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी। सिलीगुड़ी, बिधाननगर में दुकानें बंद हैं। कूच बिहार में सरकारी बस चालकों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने देखा गया।

नादिया में भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान एक दूसरे पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे भी चलाए।

बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बंद में शामिल नहीं होने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि सरकार बुधवार (28 अगस्त) को किसी भी बंद की इजाजत नहीं देगी। लोगों से इसमें भाग नहीं लेने की अपील की गई है।

नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए

नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भाजपा के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार (27 अगस्त) को छात्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में 17 महिलाओं सहित 160 से अधिक प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं।

भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद के आह्वान के बीच सिलीगुड़ी में दुकानें बंद रहीं।

TMC छात्र परिषद का स्थापना दिवस ट्रेनी डॉक्टर को समर्पित

भाजपा के बंगाल बंद के बीच सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार (27 अगस्त) को X पर लिखा, ‘आज मैं तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस हमारी बहन (ट्रेनी डॉक्टर) को समर्पित करती हूं, जिनकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में मौत पर हमने शोक व्यक्त किया था। उस बहन के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है, जिसे बेरहमी से प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया गया। साथ ही भारत की उन सभी महिलाओं के प्रति संवेदना है, जो इस तरह की घटनाओं का शिकार हुई हैं। सॉरी।’

कूचबिहार में सरकारी बस चालकों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने देखा गया।

सरकार का आदेश- कर्मचारियों ने छुट्‌टी ली तो सैलरी कटेगी

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमें कहा गया कि 28 अगस्त को किसी भी सरकारी कर्मचारी को आकस्मिक छुट्टी नहीं दी जाएगी। न ही पूरे दिन के लिए किसी की छुट्टी अप्रूव होगी। जो कर्मचारी 27 अगस्त को छुट्टी पर थे, उन्हें 28 अगस्त को ड्यूटी पर लौटना होगा। कोई छुट्टी पर रहेगा तो उसकी एक दिन की सैलरी काटी जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *