कोलकाता में शनिवार (14 सितंबर) दोपहर 1:45 बजे ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के बीच ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में एक घायल है। उसकी पहचान 54 साल के बीपा दास के रूप में हुई, जो कूड़ा बीनता है। उसने जैसे ही कूड़े से एक बैग उठाया उसमें धमाका हो गया। विस्फोट के चलते उसके हाथ में गंभीर चोट लगी। कई उंगलियां भी अलग हो गईं। फिलहाल मौके पर बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) पहुंचा है। टीम ने वहां रखे एक बैग की जांच-पड़ताल की। फिलहाल ट्रैफिक को फिर से चालू कर दिया गया।
चश्मदीद बोला- धमाके की आवाज बहुत तेज थी
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा- जब विस्फोट हुआ, तब हम पास ही खड़े थे। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि एक कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ था। उस व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट लगी थी। विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी।
सुकांत मजूमदार बोले- ममता बनर्जी इस्तीफा दें
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा- विस्फोट बहुत चिंता का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए। NIA को इसकी जांच करनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि पुलिस में इस घटना की जांच करने के लिए उस तरह का पेशेवर रवैया है। यह ममता बनर्जी की विफलता को भी दर्शाता है। अगर राज्य में कानून-व्यवस्था की यही स्थिति है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इसीलिए भाजपा उनसे इस्तीफा मांग रही है। सुकांत मजूमदार ने गृह मंत्रालय को भी लेटर लिखकर NIA जांच की मांग की है।