छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिथौरा पुलिस ने गांव के एक खेत से गड्डे में दफनाई गई एक लाश बरामद की है। यह लाश 34 वर्षीय खिलेश्वर साहू, जो कि अमलीडीह गांव का निवासी था और बीते कई दिनों से लापता था। लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम लगातार डटी हुई है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में विवेचना अधिकारियों ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग या किसी पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई है। हालांकि, अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस सभी संभावित कारणों की गहनता से जांच कर रही है।