छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्थित पुलिस लाइन में बैठकर डीएसपी को गाली देने वाले और आदिवासी महिला से मारपीट करने वाले टीआई राकेश चौबे को IG अमरेश मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। टीआई ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर महिला से मारपीट की थी। मामले में जिला कोर्ट ने टीआई को दोषी मानते हुए सजा भी सुनाई थी।
वहीं 22 दिन पहले अगस्त महीने में आरोपी ने पुलिस लाइन के कार्यालय में बैठकर DSP और TI को जमकर गालियां दी थी। वहां ड्यूटी कर रहे सिपाही ने जब उन्हें ऐसा करने से टोका, तो वह उस पर भी भड़क गया। नौकरी से निकलवा देने के अलावा जान से मारने की भी धमकी दी थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी।
ट्रैफिक टीआई के पद पर थे राकेश चौबे
राकेश चौबे उस वक्त ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ थे। हॉस्टल में घुसकर यहां उन्होंने वर्दी का रौब जमाई थी। जब हॉस्टल में इंस्पेक्टर ने बदसलूकी की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। राकेश चौबे पर महिला ने ये भी आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर ने अन्य मामलों में फंसाने की धमकी दी। वारदात के बाद मामला तूल पकड़ा। महिला ने न्याय की मांग की थी।