AI इंजीनियर सुसाइड केस: पत्नी सहित चार लोगों पर केस दर्ज

बेगलुरू। AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में बेंगलुरू पुलिस ने पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। सुसाइड मामले में केस दर्ज करने के बाद अतुल सुभाष के रिश्तेदारों को पड़ोसियों ने देर रात घर से जाते हुए देखा है। बुधवार की रात से आरोपी रिश्तेदारों के घर में ताला लटका हुआ है।

अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां और भाई जौनपुर शहर कोतवाली से कुछ कदम की दूरी पर स्थित खोवामंडी में अपने घर में रहते हैं, जहां उनकी कपड़ों की दुकान भी है। जब उन्हें जानकारी मिली कि बेंगलुरु पुलिस की टीम जौनपुर पहुंच चुकी है, तो उन्होंने घर से भागना उचित समझा। इससे पहले, निकिता की मां ने एक साक्षात्कार में अपनी बेटी और परिवार पर लगे सभी उत्पीड़न के आरोपों को नकारा था। उन्होंने कहा, “ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

9 दिसंबर को बेंगलुरु में अतुल ने कर लिया था सुसाइड

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड से पहले अतुल ने सुसाइड के लिए पत्नी, ससुरालवालों और जज को जिम्मेदार ठहराया था। अतुल की शादी 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी, और उनका एक बच्चा भी था। शादी के दो साल बाद, निकिता ने अतुल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, पिता की हत्या और अप्राकृतिक यौन शोषण समेत कुल नौ मामले दर्ज कराए थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *