रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले की जांच में CBI ने तेजी दिखाते हुए 3 चयनित अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। ये अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर (DC) और DSP के पद पर चयनित थे। CBI ने साहिल सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार से पूछताछ की और उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया।
साहिल सोनवानी, जो कि पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे हैं, डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए थे। CBI ने शनिवार को टामन के बेटे नीतेश सोनवानी और डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को भी गिरफ्तार किया था। इन दोनों को कोर्ट ने 13 जनवरी तक CBI रिमांड पर भेजा है।