छत्तीसगढ़ केंद्र सरकार की ‘पूंजीगत व्यय यानी कैपेक्स के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना’ के तहत मिलने वाले फंड के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इस योजना में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई तक 1,171.1 करोड़ रुपए मिले हैं। खास बात ये है कि गुजरात ये फंड पाने में छत्तीसगढ़ से पीछे है। छत्तीसगढ़ को मिले फंड का उपयोग सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों की परियोजनाओं में किया जाएगा।
दावा किया जा रहा है कि राज्य को मिली राशि से विकास के साथ प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाएं-सेवाएं मिल सकेंगी। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश ऐसे 11 राज्यों में शामिल हो गया है, जिन्हें इस अवधि में कैपेक्स फंड दिया गया है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक 5,232 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश को मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 2,849.9 करोड़ रुपए मध्यप्रदेश मिले हैं। केंद्र ने इस योजना में वित्त वर्ष में 1.5 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अब तक 15,120 करोड़ रुपए प्रदेशों को हस्तांतरित किए गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने इस मदद के लिए केंद्र की सराहना की है। इस मदद से राज्य के विकास का भरोसा दिलाया है।
इन राज्यों को मिला इतना फंड
इस फंड का इस तरह होगा इस्तेमाल
- संपत्ति की खरीद
- नई परियोजनाओं की शुरुआत
- सड़कों, पुलों, अस्पतालों, स्कूलों, सरकारी इमारतों आदि का निर्माण