जिला अस्पताल में बांट दिया मुर्गा-भात, CMHO बोले होगी जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ लोगों ने मरीजों और परिजनों को मुर्गा-भात बांट दिया। जिला अस्पताल के सामने गुरुकुल मैदान में आजादी का पर्व मनाया जा रहा था। उसी दौरान जिला अस्पताल में कुछ अज्ञात लोग खाने पीने का सामान बांटने गाड़ी में पहुंचे थे। CMHO के मुताबिक किसी भी भोज्य पदार्थ को अस्पताल में बिना अनुमति बांटना नियम के खिलाफ है।

बांटने के दौरान का भी वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग चावल, चिकन के साथ खीर भी दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि, खाना बांटने के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और इसका विरोध किया। साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया। जब लोगों ने उनसे पूछताछ की तो खाना बांटने आए लोग वहां से चले गए। अब इसकी शिकायत थाने में भी की गई है।

परिजन के साथ ही इसे मरीज जिनके हाथों में पट्टी लगी थी वे भी खाते हुए दिखे।

अस्पताल पहुंचे बजरंग दल के लोग

चिकन बांटने का विरोध बजरंग दल समेत दूसरे हिंदू संगठन ने भी जताया है। सावन के महीने और स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी अस्पताल में नॉन वेज बांटने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। संगठनों ने CMHO के सामने नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज कराई।

गौरेला थाना में भेजी लिखित शिकायत

नॉन-वेज बांटने की जानकारी मिलने पर CMHO रामेश्वर शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और स्टाफ से मामले की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, बिना किसी अधिकारी की अनुमति के भोज्य पदार्थ को अस्पताल में बांटा जाना गलत है। बिना गुणवत्ता जांच के इस तरह कुछ भी बांटना नियम के भी खिलाफ है। हमने इसकी जानकारी पुलिस को दी है साथ ही उच्च अधिकारियों को भी दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *