मुख्यमंत्री ने IIM रायपुर परिसर में किया सुशासन वाटिका का शुभारंभ

Chief Minister inaugurated the Good Governance Garden in IIM Raipur Campus

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) रायपुर परिसर में ‘सुशासन वाटिका’ का शुभारंभ किया। यह आयोजन चिंतन शिविर 2.0 के पहले दिन की शाम को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ मिलकर सुशासन वाटिका में मौलश्री के पौधे का रोपण किया।

मुख्यमंत्री साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहे। इनके साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और IIM रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार कांकाणी ने भी पौधारोपण किया।

मौलश्री वृक्ष की विशेषताएं

मौलश्री एक सुगंधित, सदाबहार वृक्ष है जो आमतौर पर 10 से 15 मीटर ऊंचा होता है। इसके फूल छोटे, सफेद या हल्के पीले रंग के होते हैं और खासतौर पर रात के समय इनकी खुशबू तीव्र होती है। इस वृक्ष में कई औषधीय गुण होते हैं और पारंपरिक रूप से इसे मंदिरों और घरों के पास लगाया जाता है। सुशासन वाटिका का उद्देश्य है पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ शासन में स्थायित्व और शुद्धता का प्रतीक स्थापित करना।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *