राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के एक ड्राइवर का शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। हत्या लूट के इरादे से होने की आशंका विभागीय अधिकारी जता रहे है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच करके आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम ईश्वर राजवाड़े है, जो अंबिकापुर का निवासी था। वह सरगुजा कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था। रविवार को सरकारी अधिकारी को लेकर वह रायपुर आया था। मरीन ड्राइव में एक सप्ताह पहले भी युवती की चाकू मारकर हत्या हुई थी।
पेट-पीठ में मिले चाकू के निशान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की गाड़ी मरीन ड्राइव के पास खड़ी हुई थी। वो गाड़ी लेने रात तीन बजे पहुंचा था। इस दौरान घटना हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा करने की बात विभागीय अधिकारी कह रहे है।