जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में ग्राहक बनकर ज्वैलरी दुकानों में वारदात को अंजाम देने वाली शातिर महिला चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी महिलाओं की करतूत कैद हुइ थी। आरोपियों का नाम माया चौहान और पुनिता चौहान बताया जा रहा है। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
बलौदा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार, सोनार पारा बलौदा निवासी महादेव माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 7 जुलाई को 11.30 बजे दो महिला ज्वेलरी खरीदने आई थी। जिन्हे चांदी का पायल, बिछिया देखने लगी और पसंद नहीं आने की बात कहते हुए चली गई। शक होने पर अपने सामानों की जांच की तो चार नग बिछिया गायब मिली। दुकानदार ने सीसीटीवी देख, तो महिलाओं की करतूत का उसे पता चला। कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं ने और किन दुकानों में वारदातों को अंजाम दिया है, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
One Comment on “ग्राहक बनकर ज्वैलरी दुकानों में चोरी करने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार, देखे वीडियो….”