कोरबा। छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप में खड़ी गाड़ियों में आग लगने से हडकंप मच गई। हादसा देर रात दो बजे का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना पर कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा, एस आई राकेश गुप्ता,आरक्षक लेखराम धीरहे मौके पर पहुंचे और मौके पर जाम भीड़ को आग से दूर रहने की हिदायत दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप में खड़े वाहनों में आग लगने की सूचना मिली थी। आगजनी पर जल्द काबू पा लिया गया, वरना बडा हादसा हो सकता है। आगजनी के दौरान सबसे पहले पेट्रोलपंप की टंकियाें और टैंक को सुरक्षित किया गया,वरना बडा हादसा हो सकता था। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों को लेकर प्रथम दृष्टया पेट्रोल टंकी परिसर में खड़ी डीजी वाहन में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कुसमुंडा पुलिस मामले में जांच कर रही है।
देखे आगजनी का विजुअल: