चेन्नई। मन्नार की खाड़ी में आए साइक्लोन का असर तमिलनाडु के कई जिलों में दिख रहा है। आईएमडी ने तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। साइक्लोन की वजह से त्रिची, थूथुकुडी में तेज बारिश के बाद जलभराव हो गया है और स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
आईएमडी ने अरियालुर और पेरम्बलुर जैसे जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। लगातार बारिश होने की वज हसे तमिलनाडु और कराईकल क्षेत्र के तिरुचिरापल्ली, करूर, डिंडीगुल, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, तेनकासी, थेनी, विरुधुनगर, पुदुक्कोट्टई रामनाथपुरम और शिवगंगा जिले में जलभराव हो सकता है। अगले 24 घंटों में सिस्टम के धीरे-धीरे कमजोर होने का अनुमान है, जिससे आस-पास के इलाकों पर इसका असर कम होगा।
यहां होगी हल्की बारिश
- कुड्डालोर
- सलेम
- नमक्कल
- नीलगिरी
- कोयंबटूर
- तिरुप्पुर
- तिरुनेलवेली
- थूथुकुडी
- तिरुवल्लूर
- चेंगलपट्टू