दिल्ली। संसद हमले के 23 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और देश के कई अन्य शीर्ष राजनेताओं ने शुक्रवार को संसद पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जवानों को श्रद्धांजलि देने वालों की लिस्ट में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू समेत अन्य लोग शामिल रहे। श्रद्धांजलि सभा में 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर हुए भीषण आतंकी हमले को याद कयिा।
आपको बता दे कि 13 दिसंबर, 2001 को ही दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश, मतबर, कमलेश कुमारी, नानक चंद और रामपाल, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, बिजेंद्र सिंह और घनश्याम, तथा सीपीडब्ल्यूडी के माली देशराज ने संसद पर हुए आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इस हमले के अपराधी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे।
13 दिसंबर, 2001 को हुए हमले में कुल पांच आतंकवादी मारे गए थे, जिन्होंने गृह मंत्रालय और संसद के लेबल वाली कार में संसद में घुसपैठ की थी। उस समय संसद भवन के अंदर प्रमुख राजनेताओं सहित 100 से अधिक लोग मौजूद थे। बंदूकधारियों ने अपनी कार पर एक नकली पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था।