फाइटर जेट SU-30MKI के लिए 240 एयरो-इंजन खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, 26 हजार करोड़ आएगी लागत

केंद्रीय की सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने बड़ा फैसला किया है। सोमवार को समिति ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से खरीद श्रेणी के तहत भारतीय वायु सेना के एससू-30 एमकेआई विमानों के लिए 240 एयरो-इंजन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस खरीद में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

अधिकारियों के मुताबिक, एससू-30 एमकेआई विमानों के लिए एयरो इंजनों की डिलीवरी एक वर्ष के बाद शुरू हो जाएगी और आठ वर्ष की अवधि में पूरी हो जाएगी। बता दें, एसयू-30एमकेआई भारतीय वायुसेना के सबसे शक्तिशाली और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लड़ाकू विमानों के बेड़े में से एक है

54 प्रतिशत स्वदेशी होंगे एयरो इंजन

एससू-30 एमकेआई विमानों के एयरो इंजन में 54 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री प्रयोग होगी, ऐसा एयरो-इंजन के कुछ प्रमुख घटकों के स्वदेशीकरण के कारण ही संभव हो सका है। इनका विनिर्माण एचएएल के कोरापुट प्रभाग में किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया एचएएल द्वारा इन एयरो-इंजनों की आपूर्ति से भारतीय वायुसेना की निर्वाह आवश्यकता पूरी हो जाएगी ताकि वे अपने निर्बाध संचालन को जारी रख सकें और देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत कर सकें।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *