ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश से लौटे डेलिगेशन आज पीएम से मिलेंगे, आतंकवाद पर देंगे रिपोर्ट

Delegation returning from abroad on Operation Sindoor will meet PM today, will give report on terrorism

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को वैश्विक मंच पर रखने के लिए विदेश भेजे गए ऑल-पार्टी डेलिगेशन के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक शाम 7 बजे प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर होगी।

इस डेलिगेशन में विभिन्न दलों के 59 सांसद और 8 पूर्व राजनयिक शामिल थे, जिन्हें केंद्र सरकार ने 33 देशों में भेजा था। इन्हें 7 अलग-अलग दलों में बांटा गया था। सांसदों ने विदेशों में नेताओं, राजनयिकों और संगठनों से मिलकर भारत का पक्ष मजबूती से रखा। अब वे अपनी रिपोर्ट और अनुभव प्रधानमंत्री को सौंपेंगे।

इस पहल की पृष्ठभूमि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी है, जिसमें 26 टूरिस्ट की मौत हुई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।

डेलिगेशन ने दुनियाभर में पांच प्रमुख संदेश दिए

  • आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस: भारत ने आतंकी ढांचों पर नपी-तुली कार्रवाई की।
  • पाक को आतंक का समर्थक बताया: TRF जैसे आतंकी संगठनों की भूमिका के सबूत दिए।
  • भारत का संयमित रवैया: निर्दोष नागरिकों को नुकसान न पहुंचे, इसका ध्यान रखा गया।
  • विश्व से एकजुटता की अपील: आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई की मांग की गई।
  • भारत की नई नीति: भारत अब आतंकी खतरों के प्रति प्रो-एक्टिव रहेगा।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *