छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा भोजू व प्रतिनिधियों ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से मिलकर कुम्हारी टोल प्लाजा में दुर्ग जिले के के लोकल व्हीकल को टैक्स फ्री करने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से कुम्हारी टोल प्लाजा में दुर्ग जिले के सीजी 07 लोकल पासिंग वाहनों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जिससे भिलाई-दुर्ग के लोगों में बेहद नाराजगी है।
लगातार आ रही शिकायत के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को इसके लिए ज्ञापन सौंपा ताकि दुर्ग क्षेत्र के आम जनता को टोल टैक्स से निजात मिल सके। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी से इसके लिए बात करने का आश्वासन भी दिया। भिलाई निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता निशु पांडे, भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह उपस्थित रहे।