कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस के पूर्व विधायक की चर्चा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले स्कूटर वाले सरदार जी

रायपुर। गुजरात में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में एक दिलचस्प वाकया सामने आया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को देखकर मजाकिया अंदाज में उन्हें ‘स्कूटर वाले सरदार जी’ कहकर पहचाना। यह घटना अधिवेशन के पहले दिन हुई, जब खड़गे और राहुल गांधी सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बाहर जा रहे थे और मंच पर खड़े नेताओं से मिल रहे थे।

इस दौरान जब जुनेजा ने खड़गे और राहुल को नमस्कार किया, तो खड़गे रुक गए और मुस्कुराते हुए जुनेजा को ‘स्कूटर वाले सरदार जी’ के नाम से संबोधित किया। यह नाम पहले राहुल गांधी भी जुनेजा को दे चुके हैं, जिस पर वहां मौजूद सभी नेता और कार्यकर्ता हंसी में शामिल हो गए।

कांग्रेस का अधिवेशन: न्यायपथ पर ध्यान केंद्रित

अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर हो रहे इस अधिवेशन के आखिरी दिन कार्यक्रम की शुरुआत झंडावंदन से हुई। अधिवेशन की मुख्य थीम ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, और संघर्ष’ है, जिसके तहत आगामी चुनावों की रणनीति बनाई जाएगी। इस अधिवेशन में 1700 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हैं, जिनमें पार्टी के बड़े नेता जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं।

क्या है ‘न्यायपथ’

‘न्यायपथ’ का उद्देश्य संविधान, लोकतंत्र और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना है। कांग्रेस अब भाजपा से सिर्फ चुनावी स्तर पर ही नहीं, बल्कि विचारधारा के स्तर पर भी मुकाबला करेगी। कांग्रेस की रणनीति में संगठन को मजबूत करना और जमीनी स्तर पर आंदोलनों को आगे बढ़ाना शामिल है। साथ ही, पार्टी के नेताओं को अधिक जिम्मेदारी दी जाएगी और आगामी चुनावों में हर जिले में जनसंवाद और विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई जाएगी। कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’ की शुरुआत भी इस अधिवेशन से मानी जा रही है, जो भाजपा की नीतियों के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *