कांकेर । छत्तीसगढ़ के परलकोट क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में नगिदा पंचायत के नेढगांव में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी सामने आई है। गांव में सड़क और पुल की सुविधा नहीं होने के कारण एंबुलेंस वहां तक नहीं पहुंच सकी।
गंभीर रूप से बीमार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुखीयारी बाई ध्रुव को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों को उसे कंधे पर लादकर नदी पार करानी पड़ी। उफनते नाले को पार कर महिला को जैसे-तैसे मुख्य सड़क तक लाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए आगे भेजा गया।
इस घटना ने सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और परिवहन सुविधाओं के दावों की पोल खोल दी है। बारिश के मौसम में पुल के अभाव में हर साल ग्रामीणों को इसी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द स्थायी पुल निर्माण की मांग की है, ताकि ऐसी आपात स्थिति में लोगों की जान बचाई जा सके और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर पहुंच सकें। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।