छत्तीसगढ़ के बालोद जिले निजी स्कूल के वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है। नशे में धुत ड्राइवर बच्चों को भी गाड़ी में लॉक कर सो गया था। आसपास के दुकानदारों ने बच्चों की आवाज सुनी तो ड्राइवर को जगाया।
जिसके बाद कुछ लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। अब मामला थाने जा पहुंचा है। थाना प्रभारी रविशंकर पांडे का कहना है कि परिजनों को भी बुलाया गया है और स्कूल प्रबंधन को भी बुलाया गया है।
नशे में धुत था ड्राइवर
पूरा मामला झलमला तिराहे का है। यहां पर निजी स्कूल के वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी गई। शराब के नशे में धुत ड्राइवर स्कूली बच्चों को गाड़ी में बंद कर सो गया था। स्कूली बच्चों की रोने आवाज सुनकर दुकानदारों ने गाड़ी में देखा तो ड्राइवर नशे में धुत सो रहा था। सभी बच्चे हरिजन अकादमी स्कूल बालोद के बताए जा रहे हैं।