खाने में मिर्च नहीं देने पर CAF जवान ने साथियों पर बरसाई गोली, दो की मौत

छत्तीसगढ़ में बुधवार को छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के जवान ने खाने के दौरान मिर्च नहीं देने पर राइफल से फायरिंग कर दी। इसमें दो जवानों की मौत हो गई है। एक जवान की कमर से गोली उसकी आंतों में घुस गई। पहले बताया गया था कि उसकी मौत सदमा लगने से हुई है।

वहीं, दो जवान घायल हैं। इनमें एक के दोनों पैरों में बुलेट धंसी हैं, दूसरे को छूते हुए निकल गई। कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती कराया गया है। मामला बलरामपुर जिले के सामरी थाना इलाके भुताही कैंप का है। गोली चलाने वाले जवान का नाम अजय सिदार है। वह CAF​​​ की​​​​ 11वीं बटालियन में तैनात है। आरोपी ने जिस राइफल से फायरिंग की, वह किसी और जवान की है।

एक जवान को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था।

खाना खाने के दौरान विवाद

शुरुआती जांच में पता चला कि अजय सिदार खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोसने वाले जवान रूपेश पटेल से मिर्च मांगी। मिर्च देने से मना करने पर रूपेश और अजय में कहा-सुनी हो गई। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रूपेश पटेल का सपोर्ट किया तो बहस और बढ़ गई।  गुस्से में आकर अजय सिदार खाना छोड़कर उठा और अपनी इंसास राइफल से रूपेश पटेल पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अजय ने अंबुज शुक्ला के पैरों पर भी फायरिंग की। इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को पकड़कर काबू किया।

एक जवान की मौके पर मौत

बलरामपुर एएसपी शैलेश पांडेय (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया कि घटना के दौरान मौजूद जवान संदीप पांडेय गिर गया। उसे कुसमी स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। पहले डॉक्टरों ने बताया था कि संदीप पांडेय की मौत सदमा लगने से हुई है। उसके शरीर पर गोलियों के निशान नहीं मिले हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *