अमरावती। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ऑपरेशन डेमोस्ट्रेशन में भाग ले रहे दो नौसेना के अधिकारी हादसे में घायल होने से बच गए। रामकृष्ण ब्रीच पर नौसेना के दो अधिकारी पूर्वी नौसेना कमान के ऑपरेशनल डेमोस्ट्रेशन रिहर्सल के दौरान नीचे उतरते समय उनके पैराशूट आपस में उलझ गए। जिसके बाद नीचे उतरते समय वह पानी में गिर गए और किसी तरह की अनहोनी होने से बच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना 2 जनवरी की है। घटना के बाद अधिकारी सुरक्षित है।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
नौ सेना के अधिकारियों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में पैराशूट उलझे हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज के साथ नीचे उतर रहा है और दूसरे अधिकारी का पैराशूट फंस गया है। दोनों अधिकारी तेजी से ऊंचाई पर संतुलन खो बैठे और नीचे उतरने पर तट के करीब पानी में गिर गए। जिस जगह दोनों अधिकारी गिरे थे, वहां नौसेना की एक नाव मौजूद थी, जिसने उन्हें सुरक्षित बचा लिया।