कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बुधवार सुबह सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। सेना ने बताया कि कुपवाड़ा के कोवुत में मंगलवार को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आज सुबह बुधवार को आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।
मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है। उन्हें फिलहाल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ये इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन की जानकारी शेयर की। यहां अभी-भी सेना और आतंकियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां 2 से 3 आतंकी हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने कल ही घेर लिया था। ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर कर थे। यह जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में मंगलवार सुबह करीब 3 बजे आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसमें लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।
कुपवाड़ा में इसी महीने 5 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन इलाके में सेना ने 2 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। सेना को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों-सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।