रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर के पहिए में आग लगाने से हड़कंप मच गई।
कोयला से भरी ट्रेलर छाल से कुनकुनी की ओर जा रही थी, तभी एकाएक पहिए में आग लग गया। आग की लपटे लगातार बढ़ रही थी। जिसे देखते ही ड्रायवर वाहन छोड़कर भाग गया।
आगजनी के दौरान उस रोड से गुजर रहे एएसआई लक्ष्मी नारायण राठौर व आरक्षक राम भजन राठिया ने जब ट्रेलर के पहिए को जलते देखा तो मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
हो जाता बढ़ा नुकसान
बताया जा रहा है कि आग जिस पहिए के पास लगी थी, उसी के करीब पेट्रोल की टंकी भी थी। साथ ही ट्रेलर कोयला से भरी हुई थी। अगर आग को समय पर नहीं बुझाया जाता है तो बड़ा नुकसान हो जाता।
देखे वीडियो