छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शुक्रवार को पुलिस ने 6 प्रेशर कुकर बम बरामद किया है। जिसमें 4-4 किलो के 3 और 3-3 किलो के 3 आईईडी शामिल है। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने धनोरा मांडगांव इलाके में आईईडी प्लांट किया था। दरअसल, नक्सल प्रभावित थाना धनोरा माडगांव क्षेत्र में नियमित गश्त के लिए जवान निकले थे। इसी दौरान पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सलियों ने आईईडी डंप कर रखा था। जिसे पुलिस फोर्स और बम डिस्पोजल टीम ने सभी बमों को विस्फोट कर नष्ट कर दिया है।
6 महीने में 36 से ज्यादा महिला नक्सली ढेर
पिछले 6 महीने में हुए बड़े एनकाउंटर में 36 से ज्यादा महिलाएं मारी गईं। ये सभी 8 लाख तक की इनामी थीं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक नक्सल संगठन में पिछले कुछ सालों में बंदूक की नोंक पर युवतियों की भर्ती की गई। इन्हें साइकोलॉजिकल गुमराह किया जाता है, फिर लड़ाई की स्पेशल ट्रेनिंग देते हैं। कुछ एरिया कमेटी को महिला नक्सली ही लीड करती हैं। एनकाउंटर के दौरान उन्हें टॉप लीडर्स हमेशा फ्रंट लाइन में खड़ा कर मरने के लिए छोड़ देते हैं।