मध्य प्रदेश की शराब रायपुर में बेचने वाले चार तस्कर गिरफ्तार

रायपुर पुलिस में मध्यप्रदेश में लाई महंगी शराब और बीयर जब्त की है। 4 आरोपी अवैध तरीके से माल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने आरोपी के घर पर रेड मार दी। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली की सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोग मकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। ये महंगी शराब और बीयर उन्होंने अवैध तरीके से खरीदकर लाई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को मौके में पहुंची।

घर से 3 लाख की शराब पकड़ाई

आरोपियों के पास से अलग-अलग कंपनियों की करीब 240 नग शराब की बोतल और 48 नग बीयर की केन मिली है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट पर एक्शन लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम पुलिस द्वारा  तुलेश्वर धृतलहरे, हुकुमत खंडेलवाल, अनुराग सिंह राजपूत और उमेश सोनवानी बताया जा रहा है। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई पुलिस कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *