छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसे ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने की लत थी। उसी में पूरा दिन लगा रहता था।
इसी की वजह से डिप्रेशन में था। मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी का है। महीने भर में 4 बच्चे मोबाइल के लिए खुदकुशी कर चुके हैं।मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग का नाम रवि कुमार तिर्की है, जो करही कछार गांव का रहने वाले था। बताया जा रहा है कि लाश घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में मिली है। यहां पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकी हुई थी।
मानसिक दबाव में आने से गई जान
मृतक रवि के पिता दादूराम तिर्की ने बताया कि बेटे ने कक्षा 6वीं तक की पढ़ाई की थी। आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं करा सके। बेटा घर पर ही रहता था। फ्री फायर गेम खेलते रहता था। मानसिक दबाव में आकर ऐसा कदम उठाया होगा।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
ग्रामीण एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि जंगल से लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुसाइड लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल के लिए एक माह में 4 बच्चों ने दी जान
छत्तीसगढ़ में मोबाइल की जिद पूरी नहीं होने पर पिछले एक माह में 4 बच्चे अपनी जान दे चुके हैं। चारों ही मामलों में बच्चे अपने पेरेंट्स से मोबाइल और उसमें गेम खेलने की डिमांड करते थे। विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों की मोबाइल की लत उनके मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा बनती जा रही है।