पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड से पहले यू-ट्यूब में वीडियो किया अपलोड

Frustrated with his wife's torture, the young man committed suicide; he uploaded a video on YouTube before committing suicide

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने घरेलू विवाद और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक आनंद देवांगन ने 29 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, ससुरालवालों और समाज को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।

यह वीडियो उसने यूट्यूब पर अपलोड किया है। आनंद की शादी 27 नवंबर 2024 को शुभि देवांगन से हुई थी, लेकिन मात्र चार महीने में ही संबंध टूट गए। वीडियो में आनंद ने बताया कि उसकी पत्नी मायकेवालों के बहकावे में आकर घर छोड़कर चली गई। उसने कई बार ससुराल पक्ष से बातचीत की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया।

कानून लड़कों की नहीं सुनता: आनंद

वीडियो में आनंद ने कहा कि वह पत्नी को बेइंतहा प्यार करता था, फिर भी उसे केवल प्रताड़ना मिली। वह वकीलों से भी मिला, लेकिन सबने यही कहा कि लड़का पक्ष कमजोर होता है। कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

पत्नी के एक्स बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप
आनंद ने एक युवक पर धमकाने और पत्नी के परिवार से संबंध रखने का आरोप लगाया। उसने कहा कि युवक ने उसके आत्मसम्मान को बार-बार ठेस पहुंचाई। साथ ही पत्नी पर दो बार गर्भपात करवाने और झूठ बोलकर मायके जाने का आरोप लगाया। शनिवार को आनंद ने रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। GRP ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *