हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस से टूटी बात, AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। सोमवार 9 सितंबर को आप ने 20 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की थी। 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने के साथ ही संकेत मिला कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए वार्ता में बाधा पैदा हो गई है और गठबंधन होना संभव नहीं है।

इन उम्मीदवारों पर दांव

पार्टी ने दूसरी सूची में साढौरा, थानेसर, इंद्री और रतिया जैसे निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। आप ने साढौरा से रितु बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंदिर से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर और आदमपुर से भूपेन्द्र बेनीवाल को मैदान में उतारा है। बरवाला से छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आभाष चंदेला को भी मैदान में उतारा गया है।

कांग्रेस के साथ नहीं बनी बात

आम आदमी पार्टी राज्य में संभावित गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही थी। हालांकि, आप कितनी सीट पर चुनाव पर लड़ेगी, इसको लेकर बातचीत अटक गई है। सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 10 सीट की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीट की पेशकश कर रही थी। इससे पहले, आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा था कि अगर शाम तक समझौता नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी सभी 90 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी।

आप उम्मीदवारों की सूची

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *