छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,7 जिलों में ऑरेंज,14 में यलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। अगले दो दिनों तक 7 जिलों के लिए ऑरेंज तो 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बलरामपुर, कोरबा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर जिले में भारी बारिश हो सकती है।

मुंगेली में शुक्रवार को दिन में तेज बारिश हुई। - Dainik Bhaskar

वहीं कल रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, कोरबा,​​​​​ जशपुर,सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली और बलौदाबाजार ​​​​​​में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं जशपुर जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग मामलों में 3 महिलाओं की मौत गई है। 1 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश में 814 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 7% ज्यादा है। 7 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। वहीं 4 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है।

डैम में औसत 80 प्रतिशत पानी भरा

प्रदेश में बड़े और छोटे डैम मिलाकर कुल 46 बांध हैं। इनमें औसत 80 फीसदी पानी भर गया है। धमतरी के रविशंकर सागर यानी गंगरेल बांध में 92.49 फीसदी पानी भर चुका है। प्रदेश के 2 बड़े बांधों की क्षमता 5355.709 मिलियन क्यूबिक मीटर है। वर्तमान में 4326.150 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी डैम में भरा है। जो 80.78 प्रतिशत है। साल 2022-23 की बात की जाए तो प्रदेश के 12 बड़े बांधों में 2022 में डैम में 73.07 फीसदी और 2023 में 78.17 फीसदी पानी था।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *