केदारनाथ में गिरा हेलीकाप्टर, मलबा ढूढने में जुटा SDRF

केदारनाथ। केदारनाथ से गौचर के बीच भीमबली के पास एक हेलिकॉप्टर गिरा है। दरअसल, केस्ट्रल एविएशन का एक हेलिकॉप्टर खराब हो गया था। इसकी रिपेयरिंग होनी थी।

Kestrel helicopter fell off from MI-17 helicopter in Kedarnath | केदारनाथ  में MI-17 से छिटककर गिरा हेलिकॉप्टर: खराब होने के चलते एयरलिफ्ट किया जा रहा  था; भीमबली के पास हुई ...

MI-17 हेलिकॉप्टर से लिफ्ट किया जा रहा था। तभी वायर टूटने से केस्ट्रल हेलिकॉप्टर नीचे गिर गया। हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF के जवानों ने हेलिकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग की।

24 मई 2024 को लैंडिंग से पहले 8 बार लहराया था हेलिकॉप्टर

​​​​​​​6 यात्रियों को ले जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। हालांकि इसमें सवार पायलट और 6 यात्री सुरक्षित रहे। ये यात्री सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। हेलिपैड पर उतरने से पहले यह हवा में लहराने लगा। इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *