तेज रफ्तार बस ने राहगीरों को मारी टक्कर, तीन की मौत, 17 घायल

मुंबई। मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार की रात तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। यह हादसा BEST की बस का ब्रेक फेल होने के कारण बताया जा रहा है। हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे की जानकारी देते हुए निगम के अधिकारियों ने बताया, कि बेस्ट की एक बस ने पैदल यात्रियों के साथ कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा रूट संख्या 332 पर हुआ है। निगम अधिकारी के अनुसार बस इतनी तेज थी, कि कुछ वाहनों के परखच्चे भी उड़ गए। हादसे के बाद बस एक आवासीय सोसायटी के गेट से टकराकर रुक गई।

सायन और कुर्ला के अस्‍पतालों में घायल भर्ती

फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने जिन घायलों को सायन और कुर्ला के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया है। आपको बता दे कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग या बेस्ट की बसें पूरे शहर में परिवहन सेवा प्रदान करती है। शहर की सीमा के बाहर पड़ोसी शहरी क्षेत्रों में भी बेस्‍ट की बसों का संचालन होता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *