दिल्ली। तेलंगाला के सिरसिल्ला जिले में एक यूट्यूबर ने अपने चैनल पर मोर की करी बनाने का वीडियो शेयर किया है। शनिवार को अपलोड किए गए इस वीडियो में उसने बताया कि पारंपरिक तरीके से मोर की करी कैसे बनाई जाती है। यूट्यूबर की पहचान कोदम प्रणयकुमार के नाम से हुई है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स ने हंगामा खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसे वीडियो से राष्ट्रीय पक्षी को अवैध तरीके से मारने की बात कही जा रही है। पुलिस ने कोदम प्रणयकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यूट्यूब चैनल पर सुअर की करी का वीडियो भी शेयर किया था
प्रणयकुमार के श्री टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर एक और विवादित वीडियो है, जिसमें वह जंगली सुअर की करी बना रहे हैं। हालांकि इन वीडियो को अब डिलीट कर दिया गया है, लेकिन एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की मांग कर रहे हैं।
सिरसिल्ला के एसपी अखिल महाजन ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत यूट्यूबर पर केस दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कोई गतिविधि करने वाले दूसरे लोगों पर भी एक्शन लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मई 2024 में वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) ने संरक्षित जानवरों के अवैध ट्रेड, शिकार और उन्हें पकाए जाने से जुड़े 1,158 वीडियो हटाए थे। एक समय पर राज्य में एक्टिव वाइल्डलाइफ एंटी-पोचिंग स्क्वाड अब निष्क्रिय हो गया है।