कान्हा के लिए बने 1100 किलो मालपुए, गौरीशंकर मंदिर में लगा 5 दिन का मेला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर आज ड्राई डे रहेगा। सरकार ने पूरे प्रदेश में शराब और मांस-मटन की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं प्रदेश में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां भी धूमधाम से चल रही है। रायपुर के जैतूसाव मठ में 1100 किलो मालपुआ तैयार किया गया है। रायगढ़ के प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर में भी मेले की शुरुआत हुई है यहां 5 दिनों तक जन्माष्टमी का मेला लगता है।

पकवान बनाती हुईं महिला।

जैतूसाव मठ में वृंदावन से आती हैं सखियां

जैतूसाव मठ न्यास समिति अजय तिवारी ने बताया कि मंदिर में स्थापित सभी विग्रहों का दुग्धाभिषेक कर नए वस्त्र से श्रृंगार होगा इसके बाद महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रात 8 बजे से भजन कीर्तन और साथ राधा कृष्ण की झांकी होगी। यह आयोजन रात 12 बजे तक चलेगा और दूसरे दिन 27 अगस्त मंगलवार को दोपहर 1 बजे राजभोग आरती होगी। प्रसाद वितरण संध्या 5 बजे से होगा।

इस साल भगवान को 11 क्विंटल मालपुआ और 51 किलो पंजरी का प्रसाद अर्पण किया जाएगा। वृंदावन और मथुरा की गलियों में नृत्य कर अपनी जिंदगी भगवान कृष्ण के नाम कर चुकी सखियां भी हर साल रायपुर के जैतूसाव मठ में आती हैं। सखियों ने बताया कि इससे पहले हमारे गुरु यहां आया करते थे। ये सखियां मंदिर में जन्माष्टमी की विशेष पूजा के दौरान भजन गाती हैं। भगवान का आशीर्वाद भक्तों तक पहुंचाती हैं।

रायपुर आएंगे हंसराज रघुवंशी

राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में 27 अगस्त को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस बार विजेता टीम को साढ़े 7 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस आयोजन में फेमस शिव भजन गायक हंसराज रघुवंशी और छत्तीसगढ़ की लोक गायिका गरिमा और स्वर्णा दिवाकर परफॉर्मेंस देंगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई नेता शामिल हो सकते हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *