कोलकाता रेप केस: संजय रॉय, चार जूनियर डॉक्टरों से सीबीआई ने की पूछताछ

सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर अस्पताल मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय से बुधवार को एक और दौर की पूछताछ की। प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम में की जा रही यह पूछताछ अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले की जांच का हिस्सा है।

इसके अलावा, केंद्रीय जांच एजेंसी की एक अन्य टीम ने सुबह चार जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ की और बाद में कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (उत्तर) अभिषेक गुप्ता एवं खुफिया विभाग (डीडी) विशेष के उपायुक्त विदित राज भुंडेश से भी पूछताछ की गई। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि हमने पुलिस अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की कि उन्होंने जांच किस प्रकार की।

रैली में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती

वहीं, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत भाजपा समर्थक बुद्धिजीवियों ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए बुधवार को शहर में एक रैली निकाली। चक्रवर्ती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समान विचारधारा वाले बुद्धिजीवी इस रैली में शामिल हुए। यह रैली 1893 में शिकागो की विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण की स्मृति में आयोजित की गई। रैली मध्य कोलकाता के शिमला मार्ग स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर से शुरू हुई और श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग पर समाप्त हुई।

मिथुन चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा, यह विरोध रुकना नहीं चाहिए। बंगाल अपने क्रांतिकारी इतिहास और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई के लिए जाना जाता है। मुझे इस बंगाल को देखकर खुशी हो रही है, जो अब मौजूदा शासन के उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के खिलाफ जाग उठा है। एक जन आंदोलन शुरू हो गया है। यह एक स्वतः स्फूर्त जन आंदोलन है।

टीएमसी का बीजेपी पर आरोप

तृणमूल कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर आरजी कार घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। इसके नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह बिलकुल स्पष्ट है कि भाजपा इस मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। लेकिन उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि सीबीआई इतने दिनों से क्या कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *