छत्तीसगढ़ में प्रयोगशाला तकनीशियन (लैब टेक्नीशियन) की भर्ती परीक्षा आज है, इसके लिए रायपुर में में 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहले यह परीक्षा 29 सितंबर को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के तहत सहायक मार्शल पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा भी है।
अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को तय समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र आने को कहा गया है। यदि कोई छात्र देरी से सेंटर पहुंचता है, तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लैब टेक्नीशियन की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 4.15 बजे तक चलेगी। परीक्षा एक ही पाली में होगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी
परीक्षा के लिए किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के संबंध में कठिनाई होती है, तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 या मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपना पूरा प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। साथ ही उसका प्रिंट आउट भी साथ लाना होगा। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए उत्तम प्रसाद रजक डिप्टी कलेक्टर और परीक्षा प्रभारी रायपुर को नोडल अधिकारी, केदार पटेल रोजगार अधिकारी विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी और राम प्रसाद बघेल तहसीलदार अभनपुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।