रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त आज जारी की जाएगी। सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को जगदलपुर प्रवास के दौरान आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वो प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 6 वीं किश्त जारी करेंगे।
आपको बता दे कि महत्तारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। सीएम साय इस योजना के ऐप का भी शुभारंभ करेंगे। प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई है। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई। महिलाओं को हर महीने एक हजार यानी सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे।
महतारी वंदन मोबाइल एप का शुभारंभ
महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया जा रहा है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को हर माह हुए भुगतान और यह राशि किस खाते में मिली है, इसकी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु हो जाती है तो इसकी सूचना भी महतारी वंदन मोबाइल ऐप के जरिए दी जा सकती है। इस एप के जरिए शिकायतें भेजी जा सकती है और निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है।