नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में नया वक्फ कानून लागू नहीं होगा। उन्होंने सभी समुदायों से अपील की कि वे किसी भी राजनीतिक उकसावे से बचें और कहा कि उनका कर्तव्य है कि वह सभी समुदायों को सुरक्षा प्रदान करें। ममता ने यह भी कहा, “जब तक ममता दीदी हैं, आपकी संपत्ति की रक्षा की जाएगी। हम सब साथ हैं, तो हम सब कुछ जीत सकते हैं।”
वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को भी नए वक्फ कानून को लेकर हंगामा जारी रहा। लगातार तीसरे दिन, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और भाजपा के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक स्थगित कर दी गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नए वक्फ कानून पर चर्चा की मांग कर रहे थे, जबकि भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।
इससे पहले 7 और 8 अप्रैल को भी दोनों दलों के विधायकों के बीच झड़प हो चुकी थी। इस बीच, वक्फ संशोधन कानून को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद 8 अप्रैल से देशभर में लागू कर दिया गया है, हालांकि इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई हैं।
मुर्शिदाबाद में हिंसा और विरोध प्रदर्शन
वहीं, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज किया।
मणिपुर में भाजपा नेता का घर जलाया
मणिपुर में भी वक्फ कानून का समर्थन करने पर भाजपा के नेता असगर अली के घर में तोड़फोड़ की गई और उसमें आग लगा दी गई। असगर अली ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और कानून को वापस लेने की मांग की। इन घटनाओं के बीच, नया वक्फ कानून देशभर में विरोध का कारण बन चुका है।